यूपी 80 न्यूज़, आजमगढ़
आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामगंज बाजार तिराहे के पास शनिवार सुबह स्कूल बस और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ठाकुर विद्या मंदिर ग्लोबल स्कूल, कैथीशंकरपुर (लालगंज) के 14 छात्र-छात्राओं सहित चालक व खलासी घायल हो गए। सभी को 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, लालगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों के नाम
1. कृष्णा (13) पुत्र राकेश सरोज, निवासी गोमाडीह, थाना गंभीरपुर
2. प्रतीक (8) पुत्र आनंद, निवासी बहादुरपुर, थाना गंभीरपुर
3. प्रिया कुमारी (8) पुत्री आनंद, निवासी बहादुरपुर, थाना गंभीरपुर
4. अंजलि पुत्री लालबहादुर, निवासी पन्दहा, थाना मेहनगर
5. सागर (18) पुत्र इंद्रेश, निवासी महगूपुर, थाना गंभीरपुर
6. शिव प्रसाद (13) पुत्र आनंद यादव, निवासी बहादुरपुर, थाना गंभीरपुर
7. अनन्या राय (8) पुत्री प्रदीप राय, निवासी गोसाई की बाजार, थाना गंभीरपुर
8. आयुषी राय (12) पुत्री हरिओम राय, निवासी गोमाडीह, थाना गंभीरपुर
9. अनुज गुप्ता (15) पुत्र कृष्ण मुरारी, निवासी गोसाई की बाजार, गंभीरपुर
10. शिव प्रसाद (14) पुत्र आनंद, निवासी अमेठी, थाना गंभीरपुर
11. प्रिया यादव (15) पुत्री लालबहादुर यादव, निवासी पन्दहा, थाना मेहनगर
12. सौरभ (15) पुत्र इंद्रेश कुमार, निवासी मेहनगर
13. सागर (17) पुत्र इंद्रेश, निवासी मेहनगर
14. तेजस राय (12) पुत्र पंकज राय, निवासी अमौड़ा, थाना गंभीरपुर
15. चालक कमलेश राय (55) पुत्र शिव प्रसाद, निवासी अमेठी, थाना गंभीरपुर
16. खलासी भीम (25) पुत्र मूलचंद, निवासी मिर्जाआदमपुर, थाना देवगांव
गंभीर घायल
डॉक्टरों के अनुसार शिव प्रसाद यादव, अनुज गुप्ता, अनन्या राय समेत दो छात्र और एक छात्रा के पैर में फैक्चर आया है।
प्रशासन की तत्परता
हादसे की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी लालगंज भूपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेश, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, एसआई विनोद सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल में बच्चों के उपचार की व्यवस्था में जुट गई।
पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।