तेजस्वी यादव Tejaswi Yadav ने मांगा इस्तीफा, नीतीश कुमार Nitish Kumar ने कहा-अनजाने में गलती हुई, माफ कर दीजिए
यूपी80 न्यूज, पटना
गांव में एक कहावत है-कलक्टर साहेब का ड्राईवर भी खुद को कलक्टर समझता है। बिहार Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar के मंत्री मुकेश सहनी Minister Mukesh Sahani के भाई का भी यही हाल है। खुद को सन ऑफ मल्लाह Son Of Mallah कहने वाले मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी Mukesh Sahani के भाई संतोष सहनी Santosh Sahani इन दिनों मंत्री के तौर पर सरकारी प्रोटोकॉल का खूब मजा लूट रहे हैं। मंत्री जी के भाई होने का लाभ उठाकर संतोष सहनी पिछले तीन चार महीने में कई कार्यक्रमों में सरकारी मेहमान बन चुके हैं। विपक्ष ने इस मामले को तूल देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।
मंत्री के तौर सरकारी प्रोटोकॉल का लाभ उठाने वाले संतोष सहनी की शनिवार को फोटो सार्वजनिक होने पर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया। मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना के तहत मछली पालकों को 90 प्रतिशत तक अनुदान देने के कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी संतोष सहनी ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ही दी है। संतोष सहनी ने बताया है कि 21 फरवरी को वह पूर्णिया में ऐसे ही कार्यक्रम में सरकारी मेहमान थे। फिर 23 फरवरी को खगड़िया में भी सरकारी अधिकारियों ने मंत्री की जगह उनके भाई की वैसी ही खातिरदारी की। संतोष सहनी ने यह भी दलील दी है कि ऐसा मंत्री जी के निर्देश पर किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online रेलवे ने दिया झटका: प्लेटफार्म टिकट तीन गुना महंगा व लोकल किराया में 2 गुना वृद्धि
उधर, इस मामले में राजद दल के नेता तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने मुकेश सहनी Mukesh Sahani के भाई संतोष सहनी Santosh Sahani की तस्वीरों के वायरल होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सवाल किया है-कैसे सीएम हैं कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि मंत्री मुकेश सहनी के भाई ने बिहार के कई जिलों में शीर्षस्थ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं का उद्घाटन और वितरण इत्यादि किया है? नीतीश कुमार अविलंब इस्तीफा दें। मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता कि उनकी सरकार में क्या हो रहा है ? सीएम को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
नीतीश कुमार ने कहा- अनजाने में गलती हो गई, माफ कर दीजिए:
इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुकेश सहनी ने जानबूझकर कुछ नहीं किया है। उनसे अनजाने में गलती हो गई है। इसलिए उन्हें माफ कर दीजिए। साभार: www.darbhangatimes.com
पढ़ते रहिए www.up80.online ‘द चंपा मैन’: कौन बनेगा करोड़पति के विजेता सुशील कुमार की नई पहचान