भाजपा से सपा में आए विधायकों को भी अखिलेश यादव ने दिया टिकट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 159 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें मैनपुरी के करहल से अखिलेश यादव, रामपुर से आजम खान एवं सहारनपुर सीट से आशू मलिक, कैराना से नाहिद हसन, माठ से संजय लाठर, योगी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी को सहारनपुर के नकुड़ से टिकट दिया है। इसके अलावा भाजपा से आने वाले बृजेश प्रजापति, रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर जैसे नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया है।





भाजपा से सपा में आए विधायकों को भी अखिलेश यादव ने दिया टिकट

भाजपा से सपा में आए विधायकों को भी अखिलेश यादव ने दिया टिकट

भाजपा से सपा में आए विधायकों को भी अखिलेश यादव ने दिया टिकट


