सपा प्रदेश अध्यक्ष का आरोप- भाजपा BJP प्रत्याशी एवं पति राजेश्वर सिंह Rajeshwar Singh के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरूपयोग कर रही हैं आईजी लक्ष्मी सिंह IG Lakshmi Singh
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी एवं लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। समाजवादी पार्टी ने पत्र के जरिए चुनाव आयोग से शिकायत की है कि आईजी लक्ष्मी सिंह अपने पति राजेश्वर सिंह के पक्ष में मतदाताओं पर दबाव डाल रही हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह वीआरएस लेकर भाजपा उम्मीदवार के तौर पर सेवानिवत्त पुलिस अधिकारी राजेश्वर सिंह लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि इसी रेंज की आईजी हैं उनकी पत्नी लक्ष्मी सिंह।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि आईजी लक्ष्मी सिंह अपने पति एवं बीजेपी के सरोजनी नगर से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के पक्ष में मतदाताओं पर दबाव डाल रही हैं। यह सीधे तौर पर चुनाव प्रभावित करने का मामला बनता है। अत: आईजी लक्ष्मी सिंह का तत्काल लखनऊ से बाहर तबादला किया जाए। लक्ष्मी सिंह के पद पर रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है।

ईडी के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह पिछले सप्ताह वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने उन्हें लखनऊ की सरोजनी नगर जैसी हाईप्रोफाइल सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राजेश्वर सिंह की पत्नी लखनऊ में आईजी रेंज के पद पर तैनात हैं।
