मंत्री का गार्ड पर आरोप- “तुम्हारे जैसे मंत्री बहुत देखे हैं”
कानपुर, 2 नवंबर
मोदी मंत्रिमंडल की फायर ब्रांड महिला नेता साध्वी निरंजन ज्योति एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कानुपर में चलती ट्रेन को उन्होंने रोकने का आदेश दिया, लेकिन ट्रेन न रूकने पर उन्होंने गार्ड व आरपीएफ जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने ट्रेन स्टाफ के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाया है।
घटना 29 अक्टूबर की रात है। नई दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं फतेहपुर की सांसद साध्वी निंरजन ज्योति का रिजर्वेशन था, लेकिन वह समय से स्टेशन नहीं पहुंच पायीं। हालांकि उस दिन श्रमशक्ति एक्सप्रेस निर्धारित समय से 9 मिनट लेट 11:54 पर चली।
यह भी पढ़िये: योगी सरकार ने वापस लिया फैसला, ओबीसी में ही रहेंगी 17 अति पिछड़ी जातियां
उनके पहुंचते ही ट्रेन चल पड़ी, उनके स्टाफ ने दौड़कर गार्ड से ट्रेन को रोकने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मंत्री जी की बात अनसुना कर दिया और ट्रेन नहीं रुकी। तत्पश्चात साध्वी ने डिप्टी एसएस ऑफिस में शिकायत पुस्तिका में गार्ड और आरपीएफ सुरक्षा दस्ते के सिपाहियों के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में उन्होंने लिखवाया है कि गार्ड बोला कि ‘तुम्हारे जैसे मंत्री बहुत देखे हैं।’
यह भी पढ़िये: जैदपुर में बेनी का जलवा कायम, स्वतंत्रदेव सिंह व योगी हुए फेल
हालांकि साध्वी निरंजन ज्योति पहले भी अपने बयानों को लेकर कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं।