यूपी 80 न्यूज़, सोनभद्र
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जैसे वोट देने का इंतजार होता है। वैसे ही जुगैल ग्राम के मतदाताओं को भी इस खास दिन का इंतज़ार था। क्योंकि नेटवर्क की समस्या से कई दशकों से यहां के रहवासियों को बहुत सी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। मौके को भुनाते हुए जुगैल खास टोला में मतदाताओं ने मत का बहिष्कार कर डाला।
प्राइमरी पाठशाला जुगैल में बने बूथ पर सनाटा पसरा रहा। बूथ संख्या 117, 118, 119 व 120 में हज़ारों की संख्या में वोटर हैं लेकिन अब तक नाम मात्र वोट ही पड़े। जुगैल प्रधान ने कहा नेटवर्क को लेकर शासन प्रशासन ने हमेशा बरगलाने का काम किया है। कई सालों से ग्रामीण नेटवर्क की मार झेल रहे ग्रामीण। सबसे ज्यादा समस्या गर्भवती महिलाओं को होती है। जिन्हें कभी तत्काल एम्बुलेंस न मिलने से जान से भी हाथ धोना पड़ता है। वही वोट बहिष्कार की बात पर मौके पर पहुंचे ओबरा उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बहिष्कार करने वाले वोटरों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वोटर माने नहीं और मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग लगे।