सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए एनएसएस-एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली
यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया के बिल्थरारोड स्थित देवेन्द्र पी0जी0 कॉलेज परिसर में शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोवर्स-रेंजर्स, एनएसएस और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में सड़कों पर आम जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. हरेराम सिंह व एसएचओ उभांव योगेंद्र बहादुर सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर रोवर्स प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि रैली का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन नहीं करने के चलते सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं के प्रति आम जनता को जागरूक करना है। जिससे तेजी से बढ़ रही दुर्घटनाओं पर विराम लगाया जा सके। रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान छात्र अपने हाथों में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखा पोस्टर लिए हुए थे। गीत गाते एवं गगनभेदी नारा लगाते छात्र-छात्राएं लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। रैली महाविद्यालय परिसर से निकल कर मधुबन-बिल्थरारोड मार्ग, मधुबन रेलवे क्रॉसिंग, बस स्टैंड, चौधरी चरण सिंह तिराहा से रेलवे स्टेशन तक पहुंची। रैली को दिशा निर्देशन करने वालों में रोवर्स प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मिथिलेश सिंह व एन०सी०सी० के सीनियर कैडेटों ने किया। रैली में डॉ. शिवाकान्त मिश्रा, डॉ. उमेश कुमार सिंह, राम प्रताप चौरसिया, अभय सिंह, विनोद कुमार सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह आदि का पूर्ण सहयोग रहा।