डॉ.मसूद अहमद ने जयंत चौधरी, अखिलेश यादव व ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा, कहा-अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की उपेक्षा की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही समाजवादी पार्टी गठबंधन Samajwadi Party Alliance में दरार पड़नी शुरू हो गई है। महान दल Mahan Dal के मुखिया केशव देव मौर्य के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल RLD के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मसूद अहमद Dr Masood Ahmad ने भी पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी Jayant Chaudhary, सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav एवं सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दया है। हालांकि इससे पहले जयंत चौधरी पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर चुके हैं।
डॉ.मसूद अहमद ने शनिवार को रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के नाम खुला पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने के साथ-साथ दलितों व अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर सहयोगी दलों की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन जीता हुआ चुनाव अपनी गलतियों से हार गया। विधानसभा चुनाव में रालोद को 33 सीटें मिली थी, लेकिन उसे मात्र 8 सीटों पर जीत मिली।
डॉ.मसूद ने आरोप लगाया है कि प्रत्याशियों के गलत चयन से नाराज कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भीतरघात की वजह से पार्टी को केवल 8 सीटों पर जीत मिली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रालोद के सिंबल पर सपा के कई प्रत्याशियों को टिकट दिया गया, लेकिन सपा के सिंबल पर रालोद के एक भी प्रत्याशी को टिकट नहीं मिला।
डॉ.मसूद ने अखिलेश यादव को सुझाव दिया है कि अहंकार छोड़कर वह पार्टी के नेताओं और गठबंधन को सम्मान दें। उन्होंने यह भी कहा कि इमरान मसूद जैसे मुस्लिम नेताओं को अपमानित कर आप अपनी छवि मुसलमानों में धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बड़बोलेपन से नुकसान हुआ।
डॉ.मसूद के सवाल:
-टिकट पैसे लेकर क्यों बेचे गए?
-गठबंधन की सीटों का ऐलान समय रहते क्यों नहीं किया गया? टिकट भी आखिरी समय पर क्यों बांटे गए?
-रालोद, अपना दल, आजाद समाज पार्टी और महान दल को अपमानित क्यों किया गया?
-आप दोनों ने मुस्लिम और दलित मुद्दों पर क्यों चुप्पी साधी?
-आप दोनों द्वारा मनमानी तरीके से टिकट क्यों बांटे गए?
-रालोद के चुनाव निशान पर सपा के 10 नेता चुनाव लड़े, लेकिन समाजवादी पार्टी के निशान पर एक भी रालोद नेता नहीं उतारा गया, जबकि आपके द्वारा टीवी चैनलों पर इसकी घोषणा स्वयं की गई थी।