पीड़ित परिवारों से मिलें अखिलेश यादव, कहा- सीटिंग जज की निगरानी में हो जांच
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों सहित 8 लोगों की मौत की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव इस आयोग के अध्यक्ष होंगे। गृह विभाग की तरफ से इस बाबत बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार जांच आयोग अगले दो महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगा।
बता दें कि रविवार को हुए लखीमपुर कांड के बाद किसान संगठनों के साथ योगी सरकार के समझौते के तहत हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज से इस गंभीर घटना की न्यायिक जांच की मांग की गई थी। इसी समझौते के तहत प्रदेश सरकार ने आयोग गठन से संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। इसके अलावा प्रदेश सरकार सभी आठ मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 45-45 लाख रुपए दे चुकी है। इसके अतिरिक्त मामले की जांच के लिए जिला स्तर पर एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन भी किया गया है।
उधर, उच्चतम न्यायालय ने भी लखीमपुर कांड का स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से स्टेट्स रिपोर्ट तलब किया है।
आशीष मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा:
उधर, यूपी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नौ सदस्यीय निगरानी कमेटी का गठन किया है एवं आशीष मिश्रा के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है।
सीटिंग जज करे जांच: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी पहुंच कर मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि रिटायर्ड नहीं सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में हो जांच, वह देखें कि क्या क्या हुआ है। हम आपके साथ हैं जो कहेंगे वो आपकी मदद करेंगे। सरकार बनने पर नौकरी देंगे।