भाजपा के सहयोगी दल BJP’s allies देर शाम तक आम बजट पर प्रतिक्रिया देने से बचते रहें
यूपी80 न्यूज, पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi और उनके मंत्री भले ही वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट को देश के विकास के लिए क्रांतिकारी बजट बता रहे हों, लेकिन भाजपा के सहयोगी दल उनसे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा Hindustan Awam Morcha के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी Ex CM Jitan Ram Manjhi ने कहा है कि आम बजट से आरक्षित वर्ग Reserved Class के लोगों में असंतोष बढ़ेगा। तो दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी LJP के मुखिया चिराग पासवान Chirag Paswan ने शाम 8 बजे तक आम बजट को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar की तरफ से आम बजट को लेकर जारी किए गए प्रेस नोट में बजट की प्रशंसा तो की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस प्रेस नोट को देर शाम तक न तो अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया और न ही इस बाबत किसी तरह की टिप्पणी की है। इसी तरह बिहार में एनडीए के एक अन्य सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी Vikassheet Insaan Party के मुखिया एवं बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी Minister Mukesh Sahani ने भी देर शाम तक आम बजट से संबंधित किसी तरह का कोई पोस्ट नहीं किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online दिल्ली में चुनाव लड़ेगी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू
जीतन राम मांझी के बयान:
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए कहा है कि यह बजट राष्ट्रहित में है। निजीकरण से जनता को सहूलियत जरूर मिलेगी, परंतु निजी क्षेत्र में आरक्षण नहीं रहने के कारण आरक्षित वर्ग के लोगों में असंतोष बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान:
कोविड महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा संतुलित बजट पेश किया गया, यह स्वागत योग्य है। मैं एक संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई देता हूं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बजट में पढ़ाई, कमाई और दवाई के सवाल पर युवाओं के साथ छलावा: अनुपम