यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के विधायक इंजीनियर सचिन यादव ने आज विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक प्रस्तुत होने से पूर्व कहा कि निजी विश्वविद्यालय केवल डिग्री बांटने का काम कर रहे हैं। इन निजी विश्वविद्यालय में प्रवेश और नियुक्तियों में आरक्षण नियमों की अनदेखी हो रही है।
सपा विधायक ने कहा कि इन निजी विश्वविद्यालयों में यूजीसी के मानकों की अनदेखी हो रही है। सरकार को चाहिए कि ऐसी व्यवस्था इन निजी विश्वविद्यालयों में होनी चाहिए कि इनमें अध्ययन का भी कार्य होना चाहिए। वहीं, कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश में 27 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं। निजी विश्वविद्यालय अनियंत्रित हो गए हैं। मनमानी नियुक्तियां हो रही हैं और भारी भरकम फीस ली जा रही है। यूजीसी के नियमों की अवहेलना हो रही है।