वाराणसी निवास रेखा वर्मा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) की वरिष्ठ नेत्री हैं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल (एस) Apna Dal (S) की वरिष्ठ नेता एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा Rekha Verma को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा का उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष State president बनाया गया है। रेखा वर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पटेल की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई प्रांतीय बैठक में प्रदेश प्रभारी सीएल गंगवार ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा को महासभा के महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने हेतु प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मनित पास कर दिया गया।
रेखा वर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल, राष्ट्रीय महासचिव वीएस निरंजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला लता ऋषि चंद्राकर, प्रदेश प्रभारी सीएल गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पटेल, प्रदेश महासचिव योगेंद्र सचान आदि ने बधाई दी। एलपी पटेल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि रेखा वर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में संगठन मजबूत होने के साथ-साथ विस्तार करेगा।
इस अवसर पर 8 व 9 अक्टूबर को कैलहट चुनार मीरजापुर में होने वाला राष्ट्रीय महिला महाधिवेशन को अब तक के सभी महाधिवेशन से बड़ा महाधिवेशन करने की घोषणा की गई।
वाराणसी की हैं रेखा वर्मा:
रेखा वर्मा वाराणसी जनपद की सीनियर एडवोकेट हैं। आप अपना दल एस की महिला मंच की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में बीज प्रमाणीकरण विभाग की अध्यक्ष हैं।