बिहार के 38 जिलों को 5 रेड जोन, 20 ऑरेंज जोन व 13 ग्रीन जोन में बांटा गया
नई दिल्ली
कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के 733 जिलों को तीन भागों में बांटा है। कोरोना के हॉटस्पॉट (सर्वाधिक संवेदनशील) वाले इलाकों को रेड जोन, पिछले 21 दिनों से कोई केस न आने वाले इलाके को ग्रीन जोन में रखा गया है। माना जा रहा है कि 3 मई के बाद ऑरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में लोगों को लॉकडाउन से कुछ राहत दी जा सकती है। बिहार के 5 जिलों को रेड जोन, 20 जिलों को ऑरेंज जोन एवं 13 जिलों को ग्रीन जोन में बांटा है।
राज्य – रेड जोन – ऑरेंज जोन – ग्रीन जोन – कुल
बिहार – 5-20-13 – 38
उत्तर प्रदेश – 19-36-20- 75
दिल्ली-11-0-0-11
झारखंड-1-9-14-24
कुल – 130-284-319-733
पढ़ते रहिए www.up80.online मजदूरों, पर्यटकों व छात्रों की वापसी के लिए दिशा-निर्देश जारी, कराना होगा पंजीकरण
बिहार के रेड जोन (संवेदनशील) वाले जिला:
मुंगेर, पटना, रोहताश, बक्सर, गया,
ऑरेंज जोन (सीमित एक्टिविटी) वाले जिला:
नालंदा, कैमूर, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगुसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारन, भागलपुर, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहांनाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया
ग्रीन जोन (जहां मामले नहीं आए):
शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार में पल्स पोलिया की तर्ज पर डोर-टू-डोर कोरोना स्क्रीनिंग