आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत का ही निवासी होना चाहिए
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी 58189 पंचायतों में बने पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के तौर पर विकसित करने जा रही है। इन सचिवालयों में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक /एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती करने जा रही है। इस बाबत मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। उम्मीदवार यूपी सरकार के शासनादेश पोर्टल पर दिए गए लिंक से शासनादेश और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। अथवा इसके समकक्ष योग्यता वाला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार जिस पंचायत के लिए आवेदन करना है, उसी का निवासी होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी की पंचायतों में उसी श्रेणी के उम्मीदवार का ही पंचायत सहायक के तौर पर चयन किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक अपने आवेदन को 15 दिनों के अंदर ग्राम पंचायत, विकास खंड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं।