मेरठ पुलिस से की गई शिकायत, दलित dalit व पिछड़ा obc समाज में आक्रोश
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा Randeep Hooda द्वारा बसपा BSP सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती Ex CM Mayawati के पर की गई जातिसूचक टिप्पणी से दलित व पिछड़ों में गहरी नाराजगी है। जदयू JDU के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा Upendra Kushwaha ने रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है,
“गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं मजलूमों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ने वाली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के विरुद्ध एक फिल्म अभिनेता की अमर्यादित टिप्पणी आपत्तिजनक है, अविलंब कार्रवाई हो।”
पढ़ते रहिए www.up80.online पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू ने ट्विटर पर लगाया ‘जातिवाद’ का आरोप
उधर, बहुजन समाज बटालियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने अभिनेता रणदीप हुड्डा की शिकायत मेरठ पुलिस से की है। उन्होंने थाना परतापुर में हुड्डा पर मुकदमा दर्ज करने के लिए एसएसपी को लिखित रूप में शिकायत दी है।
अतुल खोड़ावाल के अनुसार, अभिनेता रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें वह पूर्व सीएम मायावती और दलित को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
साभार: दलित आवाज
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से बढ़ेगा ओबीसी, एससी-एसटी का प्रतिनिधित्व