अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के सहयोगी एवं मऊ के शिल्पी कल्पनाथ राय के मित्र रहे हैं राम नयन पटेल
लखनऊ, 12 मार्च
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पूर्वांचल के मऊ जनपद के निवासी एवं पेशे से अध्यापक रहे गांधीवादी विचारधारा के पोषक राम नयन सिंह पटेल को पार्टी में किसान मंच का प्रदेश महासचिव बनाकर सम्मानित किया है।
कमेरों के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाले अपना दल संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के पुराने सहयोगी रहे एवं मऊ जनपद के शिल्पी कल्पनाथ राय के प्रिय मित्र रहे राम नयन सिंह पटेल को किसान मंच का प्रदेश महासचिव बनाए जाने से आजमगढ़ मंडल के लोगों में उत्साह का माहौल है।
यह भी पढ़िए: अनुप्रिया पटेल का दलित दाव: पासी समाज के विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज बने अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष
मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के हरिपरा निवासी रामनयन सिंह पटेल गांधीवादी विचारधारा के वाहक हैं। रामनयन पटेल जनपद के लोगों की समस्याओं के लिए गांधीवादी तरीके से निरंतर संघर्ष करते रहे हैं।
यह भी पढ़िए: अपना दल एस की राष्ट्रीय टीम घोषित, नील रतन पटेल बने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
राम नयन पटेल के गांव हरिपरा निवासी एवं मऊ के सामाजिक व्यक्ति संजय सिंह कहते हैं कि राम नयन सिंह पटेल को अपना दल (एस) में किसान मंच का प्रदेश महासचिव बनाए जाने से जनपदवासियों में खुशी की लहर है। अनुप्रिया पटेल जी के इस कदम से पार्टी जमीन पर मजबूत होगी।
यह भी पढ़िए: प्रदेश का पहला राजर्षि शाहूजी महाराज पुस्तकालय मऊ में खुला