इस साल बिहार चुनाव, 2022 के शुरू में यूपी चुनाव को देखते हुए और अधिक टालने के मूड में नहीं है शीर्ष नेतृत्व
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन, मोदी कैबिनेट का विस्तार और बीजेपी राष्ट्रीय टीम की घोषणा; ये तीन महत्वपूर्ण घटनाएं अगले 20 दिनों के अंदर घटित होने वाली हैं। ऐसे में आम नागरिक से लेकर राजनीतिक दलों के लिए भी अगले 20 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए और भी खास है।
माना जा रहा है कि यदि ये तीनों महत्वपूर्ण कार्य अगले 20 दिनों के अंदर नहीं किए गए तो फिर नवरात्रि से पहले शुभ मुहूर्त नहीं है। और अब बीजेपी शीर्ष नेतृत्व और अधिक समय तक टालने के मूड में नहीं है। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इस बाबत अभी से तैयारियां बड़े स्तर पर शुरू हो गई हैं। चूंकि राम मंदिर का मामला करोड़ों हिन्दूओं की आस्था से जुड़ा है। अत: बीजेपी इस मामले को घर-घर तक पहुंचाने और भूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए 76 बार हो चुके हैं युद्ध
मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार:
माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले-पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। चूंकि इसी साल बिहार चुनाव और अगले साल बंगाल चुनाव होने जा रहे हैं। इसके अलावा महज डेढ़ साल बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होगा। ऐसे में इन दोनों महत्वपूर्ण राज्यों की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में इन दोनों राज्यों से कई चेहरों को शामिल किया जाना है। मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के कुछ नेताओं को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा चिराग पासवान की भी लॉटरी निकल सकती है। इसी तरह उत्तर प्रदेश से भी पार्टी के कई नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online साल भर बाद भी नई टीम नहीं बना सके स्वतंत्रदेव सिंह
बीजेपी राष्ट्रीय टीम:
जेपी नड्डा के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अभी तक नई टीम की घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा जल्द ही अपनी टीम घोषित करेंगे। यह घोषणा भी 15 अगस्त तक करने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई नेता राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की जुगत में लगे हुए हैं। राष्ट्रीय टीम की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह अपनी टीम घोषित करेंगे। प्रदेश के जिन बीजेपी सांसदों एवं विधायकों को मोदी अथवा योगी की टीम में जगह नहीं मिली, उन्हें आशा है कि बीजेपी की केंद्रीय अथवा प्रदेश की टीम में जगह मिल जाएगी। अत: इन दिनों बीजेपी के अधिकांश नेताओं की जुबां पर कैबिनेट विस्तार के अलावा केवल राष्ट्रीय टीम एवं प्रदेश की नई टीम के गठन की चर्चा है।