सपा SP के 4, बीजेपी BJP के 3, बसपा BSP के 2 और कांग्रेस Congress के एक राज्यसभा सांसद Rajyasabha का खत्म हो रहा है कार्यकाल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh से चुने गए 10 राज्यसभा सांसदों Rajyasabha MPs का कार्यकाल अगले महीने 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। नए राज्यसभा सांसदों के चुनाव के लिए चुनाव आयोग Election Commission ने तिथि जारी कर दी है। नामांकन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी और 9 नवंबर नए सांसदों का चुनाव हो जायेगा।
इन सांसदों का खत्म हो रहा है कार्यकाल:
डॉ.चंद्रपाल सिंह यादव- सपा
जावेद अली खान- सपा
रवि प्रकाश वर्मा- सपा
जावेद अली खान-सपा
अरुण सिंह – बीजेपी
नीरज शेखर – बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी- बीजेपी
पीएल पूनिया – कांग्रेस
राजाराम –बसपा
वीर सिंह – बसपा
चुनाव की प्रक्रिया:
अधिसूचना जारी: 20 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तिथि: 27 अक्टूबर
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 2 नवंबर
मतदान की तिथि: 9 नवंबर
मतों की गिनती : 9 नवंबर
प्रदेश में मौजूदा विधायकों की स्थिति:
कुल विधायक: 395
बीजेपी : 304
समाजवादी पार्टी: 48
अपना दल (एस): 9
कांग्रेस : 7
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी: 4
निर्दलीय व अन्य दल: 5
राज्यसभा के एक सदस्य के लिए 38 विधायकों के वोटों की जरूरत होती है। बता दें कि यूपी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा। अत: राज्यसभा सांसदों के चुनाव में उपचुनाव में जीते हुए विधायक वोट नहीं डाल सकेंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online धान की बिक्री से पूर्व इन शर्तों को जान लें कांट्रैक्ट फार्मर्स
बीजेपी को मिल सकती हैं 9 सीटें:
विशेषज्ञों का मानना है कि विधायकों की मौजूदा संख्या को देखते हुए बीजेपी BJP 10 में से 8 सीटों पर आसानी से जीत जाएगी। यदि बेहतर प्रबंधन किया तो 9 सीटें जीत सकती है। इसी तरह समाजवादी पार्टी Samajwadi Party भी एक सीट आसानी से जीत जाएगी। यदि पूरा विपक्ष एकजुट हुआ तो दूसरी सीट भी जीत सकती है। पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार अनूप हेमकर कहते हैं कि इस चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा फायदे में रहेगी, जबकि सर्वाधिक नुकसान समाजवादी पार्टी को होगा। यदि विपक्ष ने एकजुटता दिखाई तो दो सीटें जीत सकता है, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखने से संभावना कम दिखती है।
वर्तमान में यूपी से राज्यसभा सांसदों की स्थिति:
यूपी की 31 सीटों में से बीजेपी के पास 17 सीटें, सपा के पास 8 सीटें, बसपा के पास 4 और कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बसपा संस्थापक कांशीराम के प्रसिद्ध नारे