यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव Rajya Sabha Election में भारतीय जनता पार्टी BJP ने आठवें प्रत्याशी के तौर पर बड़े कारोबारी संजय सेठ को उतार कर चुनाव को रोचक बना दिया है। संजय सेठ Sanjay Seth ने गुरूवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में संजय सेठ ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष एव कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, विधान परिषद सदस्य राम चन्द्र प्रधान सहित कई अन्य प्रमुख नेता व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतार कर और रालोद के पाला बदलने एवं सपा विधायक पल्लवी पटेल के बगावती तेवर ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी के विधायकों में भाजपा सेंध लगा सकती है। वैसे भी राज्यसभा चुनाव में सपा ने तीन प्रत्याशियों को उतारा है और इनके लिए 111 विधायकों की जरूरत है। जबकि सपा के पास फिलहाल 108 विधायक हैं। इसके अलावा पल्लवी पटेल के बगावती रुख अख्तियार कर ली हैं। उन्होंने बच्चन और रंजन को वोट देने से मना कर दिया है। इसके अलावा सपा विधायक इरफान सोलंकी जेल में है। इस चुनाव में कांग्रेस के दो और बसपा एक विधायक के रुख पर भी सबकी नजर टिकी हुई है।