यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही राजभर Rajbhar व बियार Biyar समाज को एससी/एसटी के आरक्षण Reservation का लाभ मिल सकता है। एससी/एसटी आरक्षण का लाभ लिए बगैर इस समाज का पूरी तरह विकास नहीं हो सकता। शीघ्र ही इस समाज को एससी/एसटी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।” प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को लखनऊ के दारूलशफा सभागार में आयोजित राजभर और बियार समाज के प्रतिनिधियों को सम्मेलन करते हुए यह विचार व्यक्त किया।
मंत्री अनिल राजभर Minister Anil Rajbhar ने कहा कि हमें हर क्षेत्र में एकजुट होकर विकास के नए आयाम रचने हैं, जिसके लिए यदि कोई त्याग भी करना पड़े तो हमें उसके लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चयनित जिलों में विमुक्त और घुमन्तु जातियों व समुदायों को चयनित करने की कार्यवाही गम्भीरता से की जा रही है, ताकि उन्हें भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
अनिल राजभर ने कहा कि आगामी 31 अगस्त को विमुक्ति दिवस के रूप मनाया जायेगा। उन्होंने राजभर और बियार समाज के लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस अवसर पर एकत्रित हों और कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि ’’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’’ के माध्यम से ही समाज के वंचित वर्गों का उत्थान संभव है। इसीलिए विभिन्न योजनाओं से इन्हें सीधे जोड़कर पूरी पारदर्शिता अपनाते हुए बिना भेदभाव के लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश भर के सांसद, पूर्व सांसद, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के अलावा बड़ी संख्या में राजभर और बियार समाज के लोग उपस्थित रहे।
पढ़ते रहिए www.up80.online ओबीसी महासभा ने कहा- ओबीसी आरक्षण वर्गीकरण से पहले जाति जनगणना जरूरी