असिस्टेंट रेलवे लोको पॉयलट का एक्जॉम पास करने वाले अभ्यर्थियों ने युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol के नेतृत्व में बोला हल्ला, 16 जुलाई तक प्रक्रिया शुरू करने का मिला आश्वासन
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
असिस्टेंट रेलवे लोको पॉयलट Railway assistant Loco pilot की बहाली को लेकर सफल अभ्यार्थियों ने युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol के नेतृत्व में गुरुवार को नई दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस के बाहर धरना दिया। ये अभ्यर्थी पिछले दो सालों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। धरना में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा और पंजाब के सैकड़ों छात्र शामिल हुए। कड़ी धूप एवं उमस के बावजूद ये अभ्यर्थी कई घंटे तक धरना देने के बाद अधिकारियों ने 16 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया।
युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रजत यादव Rajat Yadav कहते हैं, ” एक तरफ जहाँ दूसरी भर्तियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया चल रही है वहीं उत्तरी रेलवे बहाने बना रही है। कोरोना का बहाना देकर सरकार ने ट्रेनिंग सेंटर को बंद कर रखा है। ये ALP अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है।”
राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राकेश पाल Rakesh Pal जो खुद रेलवे परीक्षाओं के अभ्यर्थी हैं उनका कहना है, “ट्रेनिंग की प्रक्रिया रोकने का कोई जायज़ कारण नहीं है। अभ्यर्थियों का परिवार और वे खुद अब जॉइनिंग की इंतज़ार करने की स्थिति में नहीं है। सरकार को इसमें त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।”
मुख्य प्रवक्ता ऋषव रंजन Rishav Ranjan ने आंदोलित युवाओं के समर्थन में कहा, “जब प्रधानमंत्री मोदी कोरोना काल मे सेंट्रल विस्टा बनवा सकते हैं तो युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दे सकते? रेलवे अधिकारी गृह मंत्रालय पर जिम्मेवारी डाल देते हैं और अभ्यर्थी दर दर की ठोकर खाते रहता है।”
पढ़ते रहिए www.up80.online पढ़ाई, कमाई और दवाई के मुद्दों पर फेल है बिहार सरकार: युवा हल्ला बोल