अब क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर काटने से राहत मिलेगी: उपेंद्र नाथ पासवान, विधायक
यूपी80 न्यूज, कानपुर
कानपुर के पतारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय विधायक उपेंद्र नाथ पासवान ने 25 लाख रुपए की विधायक निधि से निर्मित 10 सेमी फाउलर बेड का लोकार्पण किया। स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों डिजिटल एक्सरे मशीन, डेंटल चेयर व आकस्मिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर विधायक उपेंद्र नाथ पासवान एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नेपाल सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आए मरीज की जांच टेक्नीशियन से करवाया एवं डेंटल सर्जरी रूम का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री पासवान ने कहा कि अब क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर काटने से राहत मिलेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पतारा क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नेपाल सिंह ने विधायक श्री पासवान का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन उदयवीर सिंह ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ.नीरज सचान ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पतारा को संसाधन सुलभ बनाने हेतु विधायक श्री पासवान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अत्याधुनिक संसाधनों के उपलब्ध होने पर क्षेत्रवासियों को प्राइवेट अस्पतालों से बेहत सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया।