कांग्रेस महासचिव के अलावा बसपा सुप्रीमो व सपा प्रमुख ने भी एमएसपी लागू करने की मांग की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों की वापसी को कांग्रेस ने किसान संघर्ष की जीत बताते हुए शनिवार को पूरे प्रदेश में “किसान विजय दिवस” मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा भी कथित तौर पर शामिल है। जांच एजेंसियों ने भी साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। बावजूद इसके अब तक अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी नहीं की गई। उधर, प्रियंका गांधी के चचेरे भाई एवं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी एवं एमएसपी लागू करने की मांग की है।
प्रियंका गांधी का कहना है कि अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से स्पष्ट होता है कि सरकार कातिलों को संरक्षण दे रही है। इस अवसर पर लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए दीप जलाए गए एवं उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करके दो मिनट का मौन रखा गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसान पिछले एक साल से आंदोलनरत है। 700 से ज्यादा किसानों की शहादत अब तक हो चुकी है। इन किसानों के परिवारों को सरकार आर्थिक मदद मुहैया करे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी ने लगातार सदन से लेकर सड़क तक किसानों के समर्थन में आवाज उठाया। उन्होंने हरियाणा, पंजाब व अन्य प्रदेशों में ट्रैक्टर रैली के जरिए केंद्र की मोदी सरकार को आगाह किया कि इन तीनों काले कानूनों से देश की अर्थव्यवस्था एवं किसानी पर बुरा असर पड़ेगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि 700 से ज्यादा किसानों की शहादत के बाद भी प्रधानमंत्री के मुख से शहीद किसानों के लिए श्रद्धांजलि के एक शब्द नहीं निकले। भाजपा नेताओं ने अन्नदाताओं का घोर अपमान किया है, उसकी भरपाई कैसे होगी।
विपक्ष ने एमएसपी लागू करने की मांग की:
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने की मांग की है। प्रियंका गांधी के अलावा बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एमएसपी लागू करने की मांग की है।