प्रस्तावित परिक्षा तिथियों पर परीक्षा न होने प्रतियोगी छात्र आक्रोशित
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
प्रतियोगी छात्रों द्वारा आरपार आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। अधिकारियों ने आनन-फानन में युवा मंच के पदाधिकारियों से बात कर मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी सूचना दी और ठोस आश्वासन देने के बाद युवा मंच के पदाधिकारियों ने फिलहाल महाआंदोलन को स्थगित कर दिया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद प्रस्तावित परिक्षा तिथियों पर परीक्षा न होने की स्थिति में प्रतियोगी छात्रों में काफी आक्रोश था, जिसको लेकर योगी सरकार के खिलाफ युवाओं में काफी नाराज़गी है। युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस धरना स्थल पर महा-आन्दोलन का आगाज कर 7 अक्टूबर 2025 को आर-पार की जंग का ऐलान किया गया। तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया और प्रयागराज प्रशासन द्वारा शासन के निर्देश पर मुद्दों को तत्काल मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही गई।
युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम ने एडीएम सिटी प्रयागराज को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र दिया और तत्काल पत्र को ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री जी को भेजा गया। तत्पश्चात एडीएम सिटी ने शासन से वार्ता का सार बताते हुए आश्वासन में कहा कि शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष महोदय शासन में हैं और हमारी वार्ता शासन में हो रही है एक सप्ताह के अंदर सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
श्री सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि यदि एक सप्ताह में शासन द्वारा लाखों प्रतियोगियों के भविष्य को लेकर सरकार टीजीटी, पीजीटी की परीक्षा दिसंबर में कराने, पुरानी नियमावली के आधार पर विज्ञापन जारी करने, राजकीय विद्यालयों में मेंस लिखित परीक्षा को विकल्प के आधार पर कराने के दिशा निर्देश नहीं दी तो 12अक्टूबर 2025को पीसी एस परीक्षा के आयोजन के बाद आन्दोलन का आगाज किया जाएगा।
राहुल पाण्डेय, प्रभाकर सिंह का कहना है कि सरकार या तो यह स्पष्ट करे कि आयोग को अक्टूबर के अंत तक अध्यक्ष मिल जाएंगे या फिर आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष को सरकार परीक्षा, विज्ञापन, साक्षात्कार आदि का दायित्व दे, जिससे प्रतियोगियों का मानसिक उत्पीड़न न हो लगातार परीक्षा तिथियों में बदलाव से प्रतियोगियों में बड़ी नाराज़गी है।
इस अवसर पर युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, राहुल पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, रजत यादव, विवेक आदि मौजूद रहे।