कुलपति ने छात्रों को फिर से परीक्षा कराने का दिया आश्वासन
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
प्रो.रज्जू भैया विश्वविद्यालय Pr. Rajju Bhaiya University प्रयागराज Prayagraj में बीए, बीएससी में 9849 छात्र फेल कर दिए गए हैं। इतनी ज्यादा संख्या में फेल होने पर छात्रों Studentsमें गहरी नाराजगी है। नाराजगी का आलम यह है कि छात्र अब विश्वविद्यालय प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से किसी अधिकारी ने धरनारत छात्रों से बात नहीं की। जिससे नाराज छात्रों ने कुलपति के कार्यालय पर ताला मार दिया।
कुलपति कार्यालय पर ताला लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया। सीओ, एसडीएम, एसएचओ करछना, एसएचओ औद्योगिक, कोतवाली नैनी समेत कई थानों की फोर्स बुला ली गई। लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर डंटे रहें, जिसकी वजह से कुलपति को छात्रहित में फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने पुनः परीक्षा कराने का आश्वासन दिया है।
आंदोलन मे मुख्य रूप से शेखर आनन्द सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, कृष्णा केसरी, प्रेम प्रकाश, विश्वजीत पटेल, अमीषा साहू, स्वाति सिंह, रेशमा बानो, निकिता साहू आदि सैकड़ों छात्र शामिल रहे।