देश की सबसे गरीब महिला सांसद हैं प्रमिला बिश्नोई Pramila Bishnoi, सीएम नवीन पटनायक CM Navin Patnayak ने खुद फोन कर बुलाया और टिकट दिया
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस International Women Day के अवसर पर हम आपको एक ऐसी महिला सांसद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकार आप शायद कुछ देर के लिए 1947 से पहले के दौर में खो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं कि देश की सबसे गरीब महिला सांसद प्रमिला बिश्नोई MP Pramila Bishnoi की। प्रमिला बिश्नोई ओडीशा Odisha के अस्का लोकसभा सीट Aska Loksabha Seat से सांसद हैं। आपका बड़ा बेटा दिलीप चाय बेचता है और छोटा बेटा रंजन बाइक रिपेयरिंग की गैराज पर काम करता है।
73 वर्षीय प्रमिला बिश्नोई पिछले 28 सालों से सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। आपने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 45 साल की उम्र में एक स्वयं सहायता समूह का गठन किया। समूह का मुख्य कार्य महिलाओं को रोजगार से जोड़ना और उनकी छोटी-मोदी जरूरतों के लिए उनकी आर्थिक मदद करना था। प्रमिला बिश्नोई और उनकी टीम की लगन की वजह से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी इस समूह से जुड़ गए। समूह से 700000 लोग जुड़े। आप पिछले 18 सालों से मिड डे मील के जरिए अपर प्राइमरी स्कूल के बच्चों की सेवा कर रही हैं। आपके पास 1 एकड़ से भी कम जमीन है। महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कार्य के लिए प्रमिला बिश्नोई को कई प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online रोल मॉडल: 4 साल के बच्चे की मां डॉ.अनुपमा सिंह बनी आईएएस
सीएम नवीन पटनायक ने बुलाकर टिकट दिया:
प्रमिला बिश्नोई कहती हैं, “2019 लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी ने मुझे फोन कर बुलाया और पुरस्कार देने की बात की। जब मैं पोते गोविंद के साथ गई तो सीएम साहब ने मुझे लोकसभा चुनाव का टिकट थमा दिया। यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था।“
प्रमिला बिश्नोई आगे कहती हैं,
“मैंने सीएम साहब से कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगी। मैं गरीब हूं, मेरे पास पैसे नहीं हैं। सीएम साहब ने हंसते हुए कहा कि आपको पैसे की चिंता नहीं करनी है, हम आपके लिए प्रचार करेंगे। और इस तरह मैं आज सांसद बन गई। यहां से मेरा राजनीतिक सफर शुरू होता है।“ फिलहाल प्रमिला बिश्नोई एक चार पहिया वाहन लोन पर खरीदी हैं, ताकि जनता से आसानी से मिल सकें।
आय:
सांसद बनने से पहले प्रमिला बिश्नोई के परिवार की आय 10 हजार से 12 हजार रुपए प्रतिमाह थी।
प्रमिला बिश्नोई ने भाजपा उम्मीदवार अनिता सुभदर्शिनी को 204707 वोटों से हराया था।
साभार: www.janjwar.com
पढ़ते रहिए www.up80.online दोहरी खुशी: आकांक्षा सिंह बनी नीट टॉपर, पिता बने टीचर