औषधि केंद्र पर महत्वपूर्ण दवाइयां उपलब्ध हैं, जनपदवासियों को मिलेगी राहत: राजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री
यूपी80 न्यूज़, जोनिहा/फतेहपुर
पूर्व मंत्री एवं जहानाबाद Jahanabad से भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल Rajendra Singh Patel ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सरकारी अंग्रेजी दवाखाना है। यहां से दवाइयां medicines मार्केट रेट से लगभग 80परसेंट सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी।
बुधवार को बिंदकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित श्री पैलेस मार्केट में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनहित में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है और निश्चित रूप से जनता को इससे भारी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर उच्च गुणवत्ता की अंग्रेजी दवाइयां सस्ती दरों पर मिलेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे जन औषधि केंद्रों में शुगर कार्डियक, ब्लड प्रेशर, गैस्ट्रो विटामिन जैसी महत्वपूर्ण दवाइयां आसानी से उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदीप अवस्थी व श्रुति देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।