Mahakumbh – Possibility of 50 crore devotees coming from all over the world: Jaiveer Singh
यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को देश के विभिन्न राज्यों के व्यंजन मिलेंगे। इसी के मद्दे नज़र प्रयागराज सिविल लाइंस में सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने एक और फूड कोर्ट बनाया जाएगा। करीब 25 हजार वर्ग फीट भूमि में फैले फूड कोर्ट में स्थानीय तथा विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। सरकार इस आयोजन को भव्य और दिव्य रूप से संपन्न कराएगी। इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटकों के स्नान, ध्यान, भ्रमण, ठहरने आदि की व्यवस्था की जा रही है। बड़े पैमाने पर टेंट सिटी तैयार की जा रही है। महाकुंभ क्षेत्र के अलावा प्रयागराज, अयोध्या, काशी, विंध्याचल सहित अन्य स्थलों पर भ्रमण के लिए विभिन्न पैकेज तैयार किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) श्रद्धालुओं के लिए पीपीपी मोड पर दो भव्य फूड कोर्ट की तैयारी कर रहा है। पहला फूड कोर्ट परेड ग्राउंड में बन रहा है, जबकि दूसरा सिविल लाइंस में सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने बनेगा।
फूड कोर्ट में 25 दुकानें स्थापित की जाएगी, जिसमें गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होंगे। यहां विभिन्न प्रांतों के भोजन मिलेंगे।
गौरतलब है कि महाकुंभ मेले में विभिन्न प्रांतों और दुनियाभर से पर्यटक आएंगे। आगंतुकों को उनका पसंदीदा भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ- 2025 में देश-दुनिया से लगभग 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं/पर्यटकों के आने की संभावना है। सभी आगंतुकों को बेहतर अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है।