प्रॉविधिक शिक्षा विभाग के ‘पॉलीटेक्निक चलो अभियान’ के तहत छात्रों को किया गया जागरूक
यूपी80 न्यूज, सुल्तानपुर
प्राविधिक शिक्षा विभाग के पॉलीटेक्निक चलो अभियान के अंतर्गत जगरूकता कार्यक्रम जनपद के क्षत्रिय भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज के प्राचार्य ने की।

कार्यक्रम में गुरुनानक इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और पॉलीटेक्निक के प्रवेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों को विस्तार पूर्वक विद्युत प्रवक्ता राघवेंद्र वर्मा ने बताया तथा उपस्थित सभी छात्रों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु 30 अप्रैल तक ऑनलाइन फार्म के लिए वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in/ पर आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा 6 जून से प्रारम्भ होकर 12 जून तक चलेगी। मुख्य अतिथि सीडीओ अतुल वत्स ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। केनौरा पॉलीटेक्निक के प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र-छात्रा देश के भविष्य होते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी रुचि के अनुसार कोर्स में प्रवेश लेकर अपना भविष्य उज्जवलमय बनाये। उन्होंने पॉलीटेक्निक के विभिन्न प्रकार के कोर्स और उसमें प्रवेश तथा रोजगार के अवसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में सिविल अध्यक्ष नन्द लाल, अशोक कुमार, यान्त्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य, विधुत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश, डॉ अंकित सरोज, पुष्कर सिंह, राघवेंद्र वर्मा, जगदम्बा प्रसाद, राहुल सिंह, गोपिकान्त तिवारी, डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, रवि शंकर, ऋषभ सिंह, सुनील कुमार, सुजीता यादव, लक्ष्मी देवी, दीपचंद, महेश , अरुण पांडेय, राम प्रतिज्ञा, देवेन्द्र शुक्ल, राकेश पाल, शशांक मिश्र, सौरभ तिवारी, मनोज सिंह, अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
