सात महीने में दूसरी बाद कुशीनगर आ रहे हैं पीएम मोदी, कुशीनगर से लुम्बिनी जाएंगे पीएम
यूपी80 न्यूज, कुशीनगर/लखनऊ
दुनिया को शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बुद्ध पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और भगवान बुद्ध की अराधना करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब देश के प्रधानमंत्री बुद्ध जयंती पर उनके महापरिनिर्वाण स्थली आएंगे। बुद्ध पूर्णिमा को ही पीएम कुशीनगर से भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी (नेपाल) भी जाएंगे। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री के कुशीनगर आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महापरिनिर्वाण स्थली पहुंच तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का सघन जायजा लिया।
बता दें कि 16 मई, सोमवार को कुशीनगर और लुम्बिनी की पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी से सीधे कुशीनगर पहुंचे और आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा समक्ष पूजा करने के साथ ही चीवर भी चढ़ाया।
महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की आराधना करेंगे पीएम:
सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध की अराधना करेंगे एवं विशेष पूजा अर्चना कर चीवर चढ़ाएंगे। मंदिर में भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर सहित बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कुछ समय के लिए मेडीटेशन (ध्यान) भी करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से लुंबिनी (नेपाल) जाएंगे।
अक्टूबर 2021 के बाद दूसरी बार आ रहे हैं पीएम मोदी:
पिछले सात महीने के दौरान पीएम मोदी दूसरी बार कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर आ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। उस दौरान भी पीएम मोदी ने महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा अर्चना कर तथागत की प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया था।