पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरें युद्धक विमान, प्रदेश में दो एक्सप्रेस वे पर विमानों के उतरने की सुविधा
दिल्ली से बलिया तक की यात्रा महज 11 घंटे में होगी पूरी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्वी उत्तर प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पीएम मोदी ने मंगलवार को सुल्तानपुर जिला में कूरे भार के निकट 22500 करोड़ की लागत से निर्मित 341 किमी लंबी 6 लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक्सप्रेस वे पर बनी 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एयर शो भी देखा। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से दिल्ली से बलिया तक की यात्रा महज 11 घंटे में पूरी कर सकते हैं।
पीएम मोदी दोपहर एक बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान सी-130जे हरक्युलिस से पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद रहे। एयर शो के दौरान हरक्युलिस, मिराज 2000 व जगुआर जैसे लड़ाकू विमान एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग की और हवा में करतब दिखाया।
प्रदेश में दो हाईवे पर उतर सकते हैं विमान:
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 14 जुलाई 2018 को आजमगढ़ में पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था। आज पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेस वे को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने इस एक्सप्रेस वे को उत्तर प्रदेश की शान बताया और कहा कि यह एक्सप्रेस वे यूपी की प्रगति का एक्सप्रेस वे है।
देश में उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य बन गया है, जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर युद्धक विमान आपातकालीन स्थिति में कभी भी लैंड कर सकते हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण अखिलेश यादव की सपा सरकार में हुआ था।
10 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे:
लखनऊ से शुरू यह हाईवे बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर तक जाएगा। हालांकि इसे बलिया तक निर्मित किए जाने की मांग चल रही है।
दिल्ली से बलिया तक 11 घंटे की यात्रा:
यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से लखनऊ की यात्रा महज 6 घंटे में पूरी हो जाएगी और लखनऊ से बलिया तक की यात्रा मात्र 5 घंटे में पूरी होगी। अर्थात दिल्ली से बलिया की यात्रा 11 घंटे में पूरी हो जाएगी।