पीएम मोदी ने क्षमा मांगते हुए किसानों से घर लौटकर खेती में जुटने की अपील की, राकेश टिकैत का ऐलान-संसद में रद्द होने तक करेंगे इंतजार
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
गुरु पर्व के ऐन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापस लौटने की अपील भी की। उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से अपने घर लौट जाने एवं खेती में जुट जाने की अपील की। उन किसानों की जीत है, जिन्होंने कृषि कानून के खिलाफ कड़ाके की ठंड में धरना देते हुए शहीद हो गए। यह www.up80.online जैसी जनसरोकार जुड़ी वेबसाइट सहित उन कलमकारों, लेखकों, पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, किसान संगठनों की भी जीत है, जो पिछले डेढ़ सालों से लगातार कृषि कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे थें।
मैं क्षमा चाहता हूं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि तीनों कृषि कानून को मैं समझ नहीं सका। इसलिए केंद्र सरकार ने तीनों कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है। इससे पहले उन्होंने देश के कोटि-कोटि किसानों, किसान संगठनों का स्वागत करते हुए उनका समर्थन किया।
संसद में रद्द होने तक करेंगे इंतजार:
उधर, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि कृषि कानून तत्काल वापस होना संभव नहीं है। संसद में इसके रद्द होने की प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करेंगे।