बीकेयू (टिकैत) अध्यक्ष ने कहा, “4-4 बार किसान अपने कागज जमा कर चुके हैं”
लखनऊ, 25 अप्रैल
कोरोना जैसे वैश्विक संकट से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। संकट के इस दौर में भी सबका पेट भरने वाले प्रदेश के लगभग 50 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.राकेश टिकैत ने इस प्रमुख मुद्दा को उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के किसानों को तत्काल सम्मान निधि का लाभ दिलाने की अपील की है।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री योगी से अपील की है कि उत्तर प्रदेश के लगभग 50 लाख किसान सम्मान निधि के इंतजार में हैं। यह किसान सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाकर अपने कागज चार-चार बार जमा कर चुके हैं। बावजूद इन्हें अब तक किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला। आप किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिलायें।
यह भी पढ़िए: किसानों को मिले 1.5 लाख करोड़ पैकेज: टिकैत
बता दें कि लॉकडाउन के दौर में लोगों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कामगारों से लेकर मनरेगा मजदूर सहित हर वर्ग के लोगों के अकाउंट में 1000-1000 रुपए सहायता राशि के तौर पर ट्रांसफर किया है। छोटे किसानों को आर्थिक संकट से निजात दिलाने के लिए उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पैसा भेजा गया है, लेकिन आज भी प्रदेश के काफी किसानों को इस निधि का इंतजार है।
यह भी पढ़िए: आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर गांधीगिरी की राह पर किसान