प्रदेश के 6.18 लाख किसानों के आवेदन एवं आधार कार्ड में दर्ज नाम में अंतर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने वाले उत्तर प्रदेश के 3 लाख 15 हजार किसानों से धनराशि की वसूली की जाएगी। इस बाबत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को समीक्षा के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 55 लाख किसानों को कम से कम एक बार पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि मिल चुकी है। इनमें से 6.18 लाख किसान ऐसे हैं, जिनके डेटाबेस में उनकी आधार संख्या गलत दर्ज थी अथवा आवेदन एवं आधार कार्ड में दर्ज नाम में भिन्नता है। इन किसानों को अगली किस्त नहीं मिली है।
31 मई तक ईकेवाईसी अपडेट कराएं:
केंद्र सरकार ने पीएम सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों का ईकेवाईसी 31 मई तक कराने के निर्देश दिए हैं। अभी तक केवल 53 परसेंट लाभार्थियों का ही ईकेवाईसी हो सका है। अत: किसान स्वयं पीएम किसान पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निर्धारित शुल्क जमाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं।