पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर पौधारोपण किया गया
यूपी80 न्यूज, बांदा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ‘जय भारत महासंपर्क अभियान’ के तहत कांग्रेस के मीडिया संयोजक डॉ.अनूप पटेल ने बांदा जनपद में महासंपर्क अभियान चलाया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर बांदा जनपद के बबेरू विधानसभा के भभुआ न्याय पंचायत में डॉ.अनूप पटेल ने ग्रामीणों से बातचीत की और कांग्रेस की नीतियों से उन्हें अवगत कराया।
महासंपर्क अभियान में क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र सिंह चुन्नु, सनत सिंह, मुंशी जी, राजेंद्र सिंह पप्पू, अनूप सिंह, सूरसेन आर्य, शिवचरण वर्मा, समरजीत सिंह, धनंजय, बच्ची, सत्ता देवी, सावित्री देवी, सुशील कुमार सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर भभुआ गांव में सैनिटाइजेशन का छिड़काव एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ.अनूप पटेल ने कहा कि परिवर्तन के संकल्प के साथ जनता कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रही है।