नीम के पेड़ लगाने से कीटनाशक दवाइयों का कम होगा प्रयोग
यूपी80 न्यूज, बकेवर/फतेहपुर
जनपद के विकास खंड देवमई के सभागार में कृषि मेला Krishi Mela का आयोजन किया गया। कृषि मेला में कृषि वैज्ञानिक डॉ शिवमंगल सिंह ने किसानों को जैविक खेती Organic farming और बहुउद्देश्यीय खेती के लिए प्रोसाहित किया। उन्होंने रासायनिक खादों का प्रयोग कम से कम करने की सलाह दी।
डॉ.शिवमंगल सिंह ने गोबर की खाद के उपयोग व बनाने की विधियां बताई। साथ में बताया कि किसान खेतों के किनारे-किनारे नीम Neem tree के पेड़ अधिक से अधिक तैयार करे, जिससे कीटनाशक दवाओं का प्रयोग कम करना पड़ेगा। मछ्ली पालन की जानकारी देने के अलावा गन्ने की फसल के साथ दोहरी फसल के विषय में भी जानकारी दी। किसानों को उड़द व अरहर के मुफ़्त बीज किट का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर उपअधिशासी अभियंता रंजीत चौरसिया, उद्यान विभाग से शब्बीर हुसैन, मौसम विभाग के वैज्ञानिक अनिरुद्ध दुबे, बृजेश, प्रदीप सिंह, प्रभारी सुरेंद्र कुमार, अमरजीत व ब्लॉक के सभी कृषि कर्मचारी मौजूद रहे।