वाराणसी एयरपोर्ट से ही मुकेश सहनी को रवाना कर दिया गया, यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी वीआईपी
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
बिहार की नीतीश सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री एवं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को वाराणसी एयरपोर्ट पर पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। मुकेश सहनी वाराणसी के रामनगर में पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। उन्हें शाम को वापस कोलकाता भेज दिया गया। मुकेश सहनी को नजरबंद किए जाने पर पार्टी पदाधिकारियों में गहरी नाराजगी है। उधर, पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रशासन ने कार्यक्रम की मंजूरी नहीं दी थी।
पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति का कहना है कि रविवार को फूलन देवी की शहादत दिवस पर पूरे देश के निषाद समाज के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इकट्ठा हुए थे। लेकिन यूपी पुलिस चुन-चुन कर वीआईपी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फूलन देवी की मूर्ति का अनावरण होना था। लेकिन पुलिस ने मूर्ति जब्त कर लिया और विभिन्न इलाकों में लगाए गए पोस्टर-होर्डिंग भी हटवा दी। मुकेश सहनी को प्रेस कांफ्रेंस की इजाजत भी नहीं दी गई।
बता दें कि वीआईपी पार्टी यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने पिछले दिनों लखनऊ में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया था और घोषणा की थी कि वीआईपी पार्टी फूलन देवी की पुण्यतिथि पर शहादत दिवस मनाएगी। वीआईपी प्रमुख प्रदेश के 18 जिलों में पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा लगाना चाहते थे। लेकिन यूपी सरकार ने इस पर रोक लगा दी एवं वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम को भी रोक दिया और शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पार्टी के बैनर भी हटवा दिए।