जेल से रिहा होते ही यूपी आएंगे पप्पू यादव Pappu Yadav , नामांकन करने जाते समय महिला का कपड़ा खींचा गया, सीएम योगी CM Yogi ने सीओ व एसएचओ को निलंबित किया
यूपी80 न्यूज, पटना/लखनऊ
यूपी के लखीमपुर खीरी Lakhimpur Kheri में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के लिए जाते हुए समाजवादी पार्टी Samajwadi Party एक महिला उम्मीदवार से दुर्व्यवहार मामले में जन अधिकार पार्टी Jan Adhikar Party के मुखिया एवं बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद पप्पू यादव Ex MP Pappu Yadav भड़क गए हैं। पप्पू यादव ने इस मामले में योगी सरकार पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा के मुखिया अखिलेश यादव Akhilesh Yadav की चुप्पी पर भी सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जेल से निकलते ही यूपी आता हूं।

राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने अखिलेश यादव को लखनऊ से निकलकर जमीन पर संघर्ष करने की नसीहत देते हुए कहा है,
“बाबू अखिलेश यादव जी,
आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष! इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो बीजेपी वालों की गुंडई और ढोंगी के दु:शासन का होश ठिकाने लगा देता!
एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं।”

बता दें कि लखीमपुर खीरी में नामांकन के लिए जाती हुई सपा की महिला उम्मीदवार से नामांकन कार्यालय के गेट पर दुर्व्यवहार किया गया, महिला की साड़ी खींचने की कोशिश की गई। सपा ने इस घटना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है। इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में लखीमपुर से राज्यसभा सांसद रविप्रकाश वर्मा कहते हैं, “बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक विवादित व्यक्ति को जबरदस्ती जीताने के लिए हमारी महिला उम्मीदवार के साथ दुर्व्यवहार किया। बीजेपी मौजूदा संविधान के नियमों के तहत देश नहीं चलाना चाहती है, बल्कि 2000 साल पुरानी वर्णाश्रम के नियमों को स्थापित करना चाहती है। मोदी जी का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा मात्र छलावा है।“
पढ़ते रहिए www.up80.online पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल सहित यूपी से 16 मंत्री केंद्र में शामिल