पत्रकारों ने कहा- लोकतंत्र की भावना संकीर्ण हो रही है। आपसी एकता अनिवार्य
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बलिया पेपर लीक मामले Ballia paper leak case में चर्चा में आए पत्रकार Journalist दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता का काशी पत्रकार संघ Kashi Patrakar Sangh ने आज स्वागत किया। पिछले सप्ताह जेल से रिहा होने के बाद ये दोनों पत्रकार आज बनारस में थे। अस्वस्थता के कारण अजीत ओझा नहीं आ सके।

इस अवसर पर पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र की भावना संकीर्ण हो रही है। ऐसे में आपसी एकता अनिवार्य है। ग्रामीण पत्रकारिता नयी ताकत देने वाली जमात है। आंचलिक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का काम सम्पादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर ने किया। उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष के बीच पत्रकार निष्पक्ष होता है। बलिया के पत्रकार दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता ने पूरे घटनाक्रम को रेखांकित करते कहा कि पेपर लीक मामले में सिंडिकेट का हाथ है।

अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह और संचालन महामंत्री डा अत्रि भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री पंकज त्रिपाठी, संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार व योगेश कुमार गुप्त, जयनारायण मिश्र, केबी रावत, अखिलेश मिश्र, राजेश यादव, विजय नारायण, सर्व सेवा संघ के रामधीरज, अजय मुखर्जी, कंुवर सुरेश सिंह, संजीव सिंह, राकेश टंडन, बच्चा यादव, जागृति राही, मोहनी महेन्द्र आदि ने विचार रखते हुये आंचलिक पत्रकारों का एक सम्मेलन बुलाने का सुझाव रखा और निर्भीक होकर सत्य के पक्ष में खड़े रहने की अपील की।