आजमगढ़ जेल से बाहर आने के बाद हर चौक-चौराहे पर हो रहा भव्य स्वागत
यूपी80 न्यूज, बलिया
आखिरकार यूपी बोर्ड पेपर लीक paper leak case मामले में पिछले 21 दिनों से जेल में बंद तीन पत्रकारों Journalist को रिहा कर दिया गया। तीनों पत्रकारों के स्वागत में आजमगढ़ Azamgarh Jail जेल से लेकर बलिया तक पत्रकारों एवं मंडल के बुद्धिजीवियों का तांता लगा रहा। पूर्वांचल के पत्रकारों ने रिहा किए गए तीनों पत्रकारों को फूल-माला पहना कर गले लगा लिया। इस दौरान पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।
बता दें कि यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में वरिष्ठ पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इनके खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गईं। लेकिन इन पत्रकारों को रिहा करने के लिए जनपद के पत्रकारों के अलावा अधिवक्ता संघ, बुद्धिजीवी वर्ग एवं व्यापारी वर्ग ने एकजुटता दिखाई। इनकी रिहाई के लिए बलिया के पत्रकार संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले लगातार आंदोलनरत रहे और बलिया से लेकर दिल्ली तक के वरिष्ठ पत्रकारों ने इस मामले में आवाज उठाई।
इन तीनों पत्रकारों पर लगाई गई संगीन धाराएं भी हटा दी गई हैं। मंगलवार को तीनों पत्रकार आजमगढ़ जेल से जैसे ही बाहर निकले, पत्रकार संगठन ने उनका भव्य स्वागत किया एवं प्रमुख बाजारों –चौराहों पर उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।