भाकियू टिकैत ने पंचायत चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील की तो जदयू ने कोरोना को लेकर योगी सरकार को घेरा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के ऐन मौके पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने भाजपा का खुलेआम विरोध किया है तो दूसरी ओर बिहार में भाजपा की सहयोगी जनता दल यू ने कोरोना की रोकथाम को लेकर यूपी की योगी सरकार पर हमला किया है।
भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव में आप जहां मर्जी हो वहां वोट दें, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी या भाजपा समर्थित उम्मीदवार को कतई न दें। क्योंकि केंद्र सरकार में तो भाजपा ही शामिल है और वही किसानों की बात नहीं सुन रही ।
युद्धवीर सिंह ने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा की लड़ाई केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से है। सरकार चार महीने बीतने के बाद भी टस से मस नहीं हो रही। इसके लिए हम देशभर के सभी राज्यों में जा रहे हैं और केंद्र सरकार की नीतियों का काला सच जनता के सामने रख रहे हैं। विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में भी जाकर भाजपा को वोट न देने की अपील लोगों से कर रहे हैं। भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा, “भाकियू अपील करती है कि जिन्होंने आपको सड़कों पर बैठाया है आज मौका है इनको सजा देने का।”
कोरोना महामारी की रोकथाम में योगी सरकार पूरी तरह फेल: जदयू
उधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम में प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि राजधानी में आम जनता कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही है। सभी अस्पतालों में नो एंट्री का बोर्ड लग गया है, जिससे आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। जदयू के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के कद्दावर नेता बृजेश पाठक का दर्द राजधानी के लोगों की परेशानियायें को लेकर उनकी चट्ठी द्वारा छलक रहा है। उनका फोन जिले के सरकारी और जिम्मेदार अफसर भी नहीं उठा रहे हैं तो आम जनता की सुनवाई कौन करेगा उनको अस्पतालों से भगा दिया जा रहा है। उनकी पीड़ा को देखकर बृजेश पाठक ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।