रोजगार की मांग को लेकर 118 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं युवा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
रोजगार की मांग को लेकर लखनऊ में मंगलवार को होने वाली युवा महापंचायत में भाग लेने के लिए प्रयागराज से हजारों छात्र सोमवार को रवाना हुए। ये छात्र प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों को विज्ञापित करने, हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी, चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद को खत्म करने, सभी लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने जैसे मुद्दों को लेकर पिछले 118 दिनों से जारी रोजगार आंदोलन कर रहे हैं। इसी के क्रम में लखनऊ स्थित ईको गार्डन में युवा पंचायत का आयोजन हो रहा है।
युवा मंच संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि 5 साल से योगी सरकार फर्जी आंकड़ों को पेश कर और महज घोषणाएं कर कथित उपलब्धियों का बखान कर रही है। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और 5 लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि हाल में दारोगा भर्ती परीक्षा में अभूतपूर्व धांधली इसका ताजा उदाहरण है।
अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा ने मैनीफेस्टो में वादा किया था कि प्रदेश में सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा, लेकिन 5-10 साल पुरानी भर्तियां भी अधर में हैं। हालत यह है कि पुलिस, बेसिक-माध्यमिक शिक्षा से लेकर तमाम संपन्न हो चुकी भर्तियों में भी हजारों चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आचार संहिता के पहले 5 लाख रिक्त पदों को खासतौर पर 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती, 27 हजार टीजीटी-पीजीटी, 52 हजार पुलिस, लेखपाल समेत समूह ग के 50 हजार, 48 हजार बीपीएड, एलटी के 12 हजार आदि भर्तियों को आचार संहिता के पहले विज्ञापित करने और लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए ठोस घोषणा नहीं की गई तो कल की युवा पंचायत में प्रदेश के युवा ‘भाजपा हराओ अभियान’ के लिए प्रस्ताव को पास किया जाएगा।