निर्भीक पत्रकारिता के लिए पत्रकार अशोक जायसवाल सम्मानित
यूपी80 न्यूज़, बलिया
बेल्थरारोड के सोनाडीह मोड़ स्थित एमएसयू स्कूल में सोमवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी को सम्बोधित करते हुए बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बेल्थरा रोड स्थित एमएसयू स्कूल में सोमवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि आप अच्छे अंकों से पास होकर अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर बनकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के साथ ही स्कूल का नाम भी रोशन करें।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि देश की यह युवा पीढ़ी जीवन में सफल होने के साथ साथ एक बेहतर इंसान भी बनेंगे। ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण हो और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो । इस मौके पर विधायक जय प्रकाश अंचल ने वरिष्ठ पत्रकार अशोक जायसवाल को उनकी ईमानदार व निर्भीक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुल्तान अहमद ने बच्चों से कहा कि आप सभी की प्रगति ही हमारी सफलता है। विदाई तो अत्यन्त ही दुःखदाई होता है किन्तु इन सम्बन्धों का सम्मान तभी साबित होगा, जब हमें यह सुनाई पड़े कि तुम कोई अच्छी सफलता का मुकाम पाने में सफल हो गये।

आयोजित समारोह में लैबा, आयशा, माही ने स्वागत गीत, आतिका, तानिया ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ शेख अबुजर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि आप लोग अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करें। जिससे आपके साथ ही विद्यालय का नाम रोशन हो। कार्यक्रम में मशहूर शायर अरशद हिन्दुस्तानी के देशभक्ति गीतों ने जहां छात्रों में जोश भर दिया वहीं निलेश दीपू ने अपनी मिमिक्री से लोगों को अचंभित कर दिया। इस मौके पर व्यवस्थापिका शकीला मैडम, प्रिंसिपल तसलीम नोमानी , शबाना, जकिया बानो, तरनुम दरकसा, सूफिया खातून, निशा यादव, नाजमीन फातिमा, भुनेश्वर प्रसाद, ज्योति गुप्ता, सबिहा खातून, नौसिन फातिमा , शायर व कवि अरशद हिंदुस्तानी, शब्बू आदि मौजूद रहे।

