अनेक दौर की वार्ता के बावजूद सपा गठबंधन से अब आजाद समाज पार्टी का नहीं हो सका गठबंधन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अपने सहयोगी भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को किसी भी कीमत में छोड़ना नहीं चाहते हैं। वह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से हर हालत में गठबंधन करना चाहते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि चंद्रशेखर को कहीं जाने नहीं दूंगा। चाहे मुझे अपने कोटे से ही चंद्रशेखर को टिकट क्यों न देनी पड़े।
दो दिन पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा था कि अखिलेश यादव को दलित वोट की जरूरत नहीं है। इसलिए समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी में गठबंधन नहीं हो सकता है। बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी थी, बावजूद इसके अब तक गठबंधन पर मुहर नहीं लगी। लेकिन सोमवार को ओमप्रकाश राजभर का बयान आने के बाद गठबंधन को लेकर एक बार फिर से कयास शुरू हो गए हैं।
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहित पूरे प्रदेश में आजाद भारत समाज पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। पंचायत चुनाव में पार्टी ने पूर्वांचल में भी सफलता मिली है। माना जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद-सपा के साथ आजाद समाज पार्टी के आने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में गठबंधन को लाभ मिलेगा।