युवा पहलवान सागर धनखड़ WrestlerSagarDhankhad के हत्या के आरोप में 18 दिनों बाद सुशील कुमार WrestlerSushilKumar व सहयोगी अजय कुमार गिरफ्तार
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
दो बार के ओलंपिक Olympic विजेता पहलवान सुशील कुमार Wrestler Sushil Kumar और दिल्ली पुलिस Delhi Police के बीच पिछले 18 दिनों से चल रहा चूहा-बिल्ली का खेल रविवार को खत्म हो गया। दिल्ली पुलिस ने रविवार को युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में वांटेड पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया। सुशील कुमार के साथ उसके करीबी अजय कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुशील कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि खुद स्पेशल सीपी (स्पेशल सेल) नीरज ठाकुर ने की। सुशील कुमार पर एक लाख का इनाम घोषित था।
बता दें कि दो सप्ताह पहले दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में उभरते हुए युवा पहलवान सागर धनकड़ की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहलवान सुशील कुमार और अजय के अलावा करीब 10 अन्य लोग आरोपी थें। सुशील कुमार पिछले दो सप्ताह से फरार चल रहा था। मामले में सुशील कुमार फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार का दाहिना हाथ कहा जाने वाले अजय कुमार पर भी 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online सागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार पर एक लाख का इनाम घोषित
सुशील कुमार व उसके सहयोगियों की धरपकड़ के लिए दिल्ली पुलिस की दर्जन भर टीमें दिल्ली सहित विभिन्न इलाकों में उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। इस बाबत लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपी सुशील के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी करा चुकी है।
अब तक की जांच में विवादित फ्लैट ही वारदात की मुख्य वजह बताया जा रहा है।
ये है मामला:
बता दें कि पिछले सप्ताह 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुट में झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में पहलवान सागर धनकड़, सोनू, अमित समेत पांच लोग घायल हुए थे। इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई थी। इस घटना में घायलों ने ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान का नाम लिया। उसे मुख्य आरोपी के तौर पर बताया गया। घटना के बाद से सुशील कुमार फरार चल रहा था।













