बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक संजीव कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ/ओबरा
प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल विंध्य मंडल के अंतर्गत मिर्जापुर जनपद के निवासी हैं एवं यहीं से जनप्रतिनिधि भी हैं। बावजूद इसके सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी भलुआ टोला कुरैश नगर के लोगों को पिछले 7 साल से बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है। कुरैश नगर निवासी रिजवान अहमद कहते हैं कि स्थानीय लोगों ने बिजली कनेक्शन हेतु 7 साल पहले पर्ची कटवाई थी। बावजूद इसके अब तक लोगों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिला। लोगों ने इसके लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को से मिलकर गुहार भी लगाई, बावजूद इसके कार्यवाही के नाम पर केवल आश्वासन पर आश्वासन ही मिलता रहा। अपनी मांग को लेकर रिजवान अहमद, मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय, पूर्व जिला मंत्री आशुतोष चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोगों ने स्थानीय विधायक संजीव कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपा है।
ऊर्जा मंत्री के आदेश को भी नजरअंदाज:
रिजवान अहमद कहते हैं कि बिजली कनेक्शन न होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने रमजान के पावन माह में प्रदेश के प्रत्येक गली-मुहल्लों को निर्वाध बिजली आपूर्ति का आदेश दिया था, बावजूद इसके भलुआ टोला के विभागीय लापरवाही के कारण क्षेत्र में बिजली गुल थी।