लालू यादव को सीआरपीएफ व बिहार पुलिस देगी सुरक्षा
नई दिल्ली, 23 जुलाई
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की है। लालू यादव से जेड प्लस सिक्योरिटी की बजाय सीआरपीएफ और बिहार पुलिस सुरक्षा देगी।
इन नेताओं की सुरक्षा में भी कटौती:
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी,
बिहार से पूर्व सांसद पप्पू यादव,
यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा
यह भी पढ़िए: क्या अनुप्रिया पटेल को घेरने के लिए स्वतंत्र देव सिंह व आनंदीबेन पटेल की नियुक्ति हुई है?
एलजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान
बीजेपी विधायक संगीत सोम
यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा
अवतार सिंह भड़ाना
इन नेताओं की सीआरपीएफ सुरक्षा में कटौती की गई है।
यह भी पढ़िए: आखिर जाते – जाते राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी से क्या कहा?
अखिलेश यादव से ब्लैक कैट कमांडो हटें:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से केंद्र सरकार ने जेड प्लस की सिक्योरिटी हटा ली है। अब अखिलेश यादव के साथ ब्लैक कैट एनएसजी कमांडो नहीं चलेंगे।












