यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ /खजुराहो
अखिलेश यादव ने बिना चुनाव लड़े एक सीट गंवा दी है। खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। इससे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए हैं।
अखिलेश ने कहा, नामांकन रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है, सिर्फ हस्ताक्षर न होने का तर्क देकर नामांकन रद्द करना गलत है।खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन वहां के रिटर्निंग अफसर ने खारिज कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है। अखिलेश ने कहा,
“तर्क दिया जा रहा है कि नामांकन पर हस्ताक्षर न होने के कारण पर्चा रद्द कर दिया गया है। अगर ऐसा था तो चुनाव अधिकारियों को आवेदन फार्म लेना ही नहीं चाहिए था। ये सब बहानेबाजी बीजेपी को जिताने के लिए की जा रही है, यह उनकी हताशा को दिखाता है।”
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कैमरे के सामने मतपत्र खराब करने के वीडियो का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि इन उदाहरणों से समझा जा सकता है कि वो कितना छल, धोखेबाजी कर सकते हैं। बीजेपी वादों के साथ काम में भी झूठी पार्टी है। प्रशासनिक अमले को भ्रष्ट बनाने की भी वो जिम्मेदार है। ऐसी घटना की न्यायिक जांच जरूरी है। ऐसे किसी का भी नामांकन रद्द करना अलोकतांत्रिक है।
पन्ना जिला कलेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि गठबंधन प्रत्याशी ने आवेदन के साथ सही मतदाता सूची नहीं लगाई थी।हस्ताक्षर भी नहीं किए गए थे। ऐसे में जिलाधिकारी और रिटर्निंग अफसर ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया है। इससे मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एक पर बीजेपी ऐसे ही जीतते दिख रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा यहां से पार्टी प्रत्याशी हैं। 2019 में शर्मा ने खजुराहो से बड़ी जीत हासिल की थी।