आरसीपी सिंह व ललन सिंह के समर्थकों के बीच बढ़ती गुटबाजी को रोकने के लिए जारी हुआ आदेश
यूपी80 न्यूज, पटना
जनता दल यूनाइटेड (जदयू JDU )में अब नंबर दो की हैसियत वाला कोई नेता नहीं रहेगा। अब जदयू के पोस्टर-बैनर में केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar का ही फोटो रहेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि बैनर में यदि सीएम नीतीश कुमार के अलावा किसी अन्य नेता की तस्वीर नजर आयी तो पार्टी उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
दरअसल, पिछले साल आरसीपी सिंह RCP Singh के मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद से पार्टी के अंदर आए दिन ललन सिंह Lallan Singh और आरसीपी सिंह को बैनर और पोस्टर में जगह देने को लेकर विवाद होता रहता है। प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला संगठन में इस बात को लेकर गुटबाजी की शिकायतें आ रही थीं। इस विवाद से निपटने के लिए जदयू ने यह आदेश जारी किया है। अब बैनर-पोस्टर में केवल नीतीश कुमार का ही फोटो रहेगा। दूसरा किसी का फोटो नहीं लगाया जाएगा।
पोस्टर में नहीं दिखेंगे ये नेता:
अब जदयू के पोस्टर, बैनर, हैंडबिल, पम्पलेट, स्टीकर, होर्डिंग में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा Upendra Kushwaha , वशिष्ट नारायण सिंह, उमेश सिंह कुशवाहा सहित किसी भी वरिष्ठ नेता को जगह नहीं मिलेगी। पार्टी में सर्वमान्य नेता केवल नीतीश कुमार हैं और केवल उन्हीं का फोटो बैनर – पोस्टर में लगेगा।