फिलहाल विपक्ष को एकजुट करेंगे सुशासन बाबू, 25 सितंबर को चौटाला की रैली में होंगे शामिल
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर Phoolpur लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल वह 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं।
फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा है कि इस तरह की बातचीत का कोई आधार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, वह तेजस्वी यादव जैसे युवा पीढ़ी के लिए है।
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव हेतु हमारे सीएम के लिए सबसे ज्यादा मांग फूलपुर से हो रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ करके, उत्तर प्रदेश में अजेय भाजपा को हरा सकते हैं।
चौटाला की रैली में शामिल होंगे नीतीश कुमार:
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) की 25 सितंबर को होने वाली रैली में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव शामिल होंगे।